गैरसैंण- 04 सितंबर
तहसील-गैरसैंण के क्षेत्रान्तर्गत गैरसैंण-फरकंडे मोटर मार्ग पर स्थान-परमघाट में रोड कटिंग कार्य के दौरान मलबा आने के कारण एक जेसीबी चालक उसके नीचे दब गया। जिसकी मलबे में दबने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
जेसीबी चालक के मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त होने पर गैरसैंण की पुलिस टीम व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
मृतक जेसीबी चालक का नाम⤵️
JCB चालक का नाम विकास कुमार पाल उम्र-22 वर्ष निवासी-बिजनोर उ.प्र है… जिसकी पहाड़ी से मलवा आने से मोके पर मृत्य हो गयी है।