Home उत्तराखंड रोड कटिंग कार्य के दौरान पहाड़ी से मलवा आने के कारण उसके...

रोड कटिंग कार्य के दौरान पहाड़ी से मलवा आने के कारण उसके नीचे जेसीबी चालक के दबने से हुई मौत।

8
0

गैरसैंण- 04 सितंबर

तहसील-गैरसैंण के क्षेत्रान्तर्गत गैरसैंण-फरकंडे मोटर मार्ग पर स्थान-परमघाट में रोड कटिंग कार्य के दौरान मलबा आने के कारण एक जेसीबी चालक उसके नीचे दब गया। जिसकी मलबे में दबने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।

जेसीबी चालक के मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त होने पर गैरसैंण की पुलिस टीम व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

मृतक जेसीबी चालक का नाम⤵️

JCB चालक का नाम विकास कुमार पाल उम्र-22 वर्ष निवासी-बिजनोर उ.प्र है… जिसकी पहाड़ी से मलवा आने से मोके पर मृत्य हो गयी है।