Home उत्तराखंड हिमालय क्षेत्र की लोकसंस्कृति एवम पर्यटन पुस्तक का हुवा विमोचन

हिमालय क्षेत्र की लोकसंस्कृति एवम पर्यटन पुस्तक का हुवा विमोचन

48
0

चमोली: पुस्तक दिवस के अवसर पर गोपेश्वर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर एवं विभाग प्रभारी डा शिव कुमार लाल द्वारा संपादित पुस्तक (हिमालय क्षेत्र की लोक संस्कृति एवं पर्यटन ‘उत्तराखंड के विशेष संदर्भ में’) का विमोचन उत्तर प्रदेश – उत्तराखंड आर्थिक परिषद के 17वें राष्ट्रीय अधिवेशन में ग्रेटर नोएडा में किया गया।
यह पुस्तक उत्तराखंड के चार धाम यात्रा, नंदा राजजात यात्रा, स्थानीय संस्कृति के विषय पर आधारित है। इस पुस्तक में लोक संस्कृति को जोड़ते हुए पर्यटन को प्रोत्साहित करने की बात कही गई है। इस पुस्तक में उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित कई लेखकों के लेख प्रकाशित हैं।

पुस्तक विमोचन के इस अवसर पर जेएनयू के प्रोफेसर रवि श्रीवास्तव, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एके सिंह, शारदा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जयंती रंजन, आर्थिक परिषद के सचिव प्रोफेसर विनोद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

डॉ शिव कुमार लाल द्वारा संपादित इस पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आरके गुप्ता ने कहा कि यह महाविद्यालय की एक और अकादमिक उपलब्धि है।