चमोली :स्वच्छता ही सेवा-2024″ अभियान के अंर्तगत नगर पंचायत पीपलकोटी द्वारा चयनित “स्वच्छता लक्षित इकाई (CTU)” की सफाई हेतु विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें निकाय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज नगर क्षेत्रांतर्गत “राजकीय इंटर कॉलेज नौरख पीपलकोटी” के कैंपस में तथा कैंपस के चारों तरफ चयनित स्वच्छता लक्षित इकाई की पूर्ण रुप से सफाई करी गई। जिसमें प्राप्त कूड़े को नगर पंचायत के ट्रेचिंग ग्राउंड (एम आर एफ सेंटर) भेजा गया तथा स्वच्छता अभियान के बाद निकाय के कर्मचारियों द्वारा विद्यालय के छात्र छात्रों व अध्यापकों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए विद्यालय में स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत पीपलकोटी के समस्त कर्मचारी, पर्यावरण मित्रों, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्री अशीष सती, राजकीय इंटर कॉलेज नौरख पीपलकोटी के अध्यापक व छात्र भी मौजूद थे।
वही स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत थराली द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें निकाय द्वारा आज नगर क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के कैंपस में तथा कैंपस के चारों ओर पूर्ण रूप से सफाई की गई। स्वच्छता कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली एवं नगर पंचायत थराली के कर्मचारियों मौजूद रहे।