Home राजनीति मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल दिल्ली तलब, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल दिल्ली तलब, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

37
0

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों हर जगह भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार की सुनामी देखने को मिल रही है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल पर अपने सगे संबंधियों को नियम विरुद्ध नियुक्तियां देने का आरोप विपक्ष और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गए हैं। जिस पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सभी नियुक्तियां नियम संगत बताइए हैं और इनकी सहयोग में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी अपने सगे संबंधियों की नियुक्तियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र का मामला बताया । हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से नियुक्तियों में हुई भ्रष्टाचार के लिए जांच की बात कही है विधानसभा के अंतर्गत नियुक्तियों पर उठे सवाल को लेकर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से वार्ता की। इस समय चारों तरफ सरकार के जीरो टॉलरेंस के वादे पर सवाल उठ रहे हैं भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जहां विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है वह बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश है मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली तलब किया है