Home राजनीति चुनाव में देरी पर छात्र संगठन नाराज, सरकार का फूंका पुतला

चुनाव में देरी पर छात्र संगठन नाराज, सरकार का फूंका पुतला

8
0

चमोली: छात्र संघ चुनाव न होने के चलते नाराज छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर परिसर के गेट पर उत्तराखंड सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन करते हुए नाराजगी व्यक्ति की । छात्रों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए छात्र संघ चुनाव नहीं करवाना चाहते हैं, ऐसे में छात्र हितों की लड़ाई लड़ने वाले छात्र नेता मायूस नजर आ रहे हैं छात्रों ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत स्वयं छात्र राजनीति से उबरकर आए हैं, पूरे देश में छात्र राजनीति का अपना महत्व रहता है। लेकिन वर्तमान सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री बदहाल शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने में पूरी तरह से फेल हैं जिसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। इसी बात का डर उत्तराखंड सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री को सता रहा है उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है सरकार अगर शीघ्र चुनाव की तिथियां ताई नहीं करती हैं तो पूरे उत्तराखंड के एनएसयूआई छात्र संगठन भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएगा
बाइट किशन बर्तवाल: छात्र नेता एनएसयूआई