Home आलोचना हालाते बयां पहाड: ग्रामीणों ने दो दो लोगों को कंधों पर...

हालाते बयां पहाड: ग्रामीणों ने दो दो लोगों को कंधों पर कई मील पैदल लाकर पहुंचाया अस्पताल

29
0

गैरसेंणः जीएच- सरकार के विकास की दावों की पोलखोलती कुछ तस्वीरें प्रदेश की ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसेंण के दूसस्थ गांव सेरा तेवाखर्क की सामने आई हैं   तस्वीरों  सरकारों के विकास के दावों केा मुह चिढा रहे हें, बुधवार को सेवा तेवाकखर्क के भगवत सिंह पुत्र कलम सिंह46वर्ष और सावित्री देवी पत्नी स्व मदन ंिसह उम्र 75 वर्ष की तबीयत बिगड गयी जिसके बाद हर बार की तरह प्रशासन की ओर कोइ्र उमीद किये बिना ही अपने संसाधनों से 7 किमी सडक तक कंधों पर लाये और गैरसेंण अस्पताल पहुंचाया, सेवा तेवा खर्क के ग्रामीण लम्बे समय से सडक को लेकर आंदोलन रत रहे सडक न होने के कारण इस तरह की समस्याओं से आये दिन दो चार होना पडता है। ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट ने बताया कि गांव में आये दिन कोई बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाना और उनकी जान बचाना एक चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
उन्होने बताया कि इस वर्ष 17 लोगों को इसी तरह से ग्रामीणों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।


वहीं प्रधान प्रतिनिधि हुकम सिंह बिष्ट ने बताया कि वर्तमान समय में सेरा खर्क के लिए सडक स्वीकृत हो गई है जिसके लिए विभाग द्वारा टंेडर कॉल किये गये हैं उन्हें उमीद है कि अब गांव को इस तरह की समस्याओं से निजात मिल पायेगा।