Home उत्तराखंड प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी के आदेश को निरस्त कर तत्काल दुकानों का...

प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी के आदेश को निरस्त कर तत्काल दुकानों का संचालन शुरू करने के दिए निर्देश

2
0

चमोली:जनपद में राजस्व जमा न करने पर प्रमुख सचिव एलफैनई ने चमोली जिले की सील की गई पांच अंग्रेजी शराब की दुकानों के संचालन की अनुमति दे दी है। अनुज्ञापियों को राजस्व जमा करने के लिए अतिरिक्त समय भी दिया है। जिसके बाद शराब कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। जनपद के गोपेश्वर, गैरसैंण, ग्वालदम, नंदप्रयाग और थराली में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानों का दो-दो माह का अधिभार जमा न होने पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने 21 नवंबर को दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए थे, जिसके बाद दुकानों को सील कर दिया गया था।
पांचों दुकानों से करोड़ों का अधिभार जमा किया जाना है। कुछ दुकानों की ओर से सितंबर माह से अधिभार जमा नहीं किया गया है। प्रशासन की ओर से अधिभार जमा करने के लिए सात दिनों का समय भी दिया गया था, लेकिन किसी भी दुकान से संपूर्ण अधिभार जमा नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी के आदेश के विरुद्ध अनुज्ञापियों ने आबकारी आयुक्त से अतिरिक्त समय देने की गुहार लगाई।
बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव एलफैनई ने अक्टूबर तक का शेष राजस्व 7 दिसंबर और नवंबर तक का राजस्व 14 दिसंबर तक जमा करने का अतिरिक्त समय दिया है। निर्देश दिए गए कि यदि अनुज्ञापी द्वारा निर्धारित समय तक राजस्व जमा नहीं किया जाता है तो आबकारी अधिनियम-2010 एवं आबकारी नीति के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी की ओर से दुकानों के नवीन आवंटन की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए दुकानों का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं।