Home उत्तराखंड युवती ने रस्सी से लटकर लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

युवती ने रस्सी से लटकर लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

13
0

पोखरी: विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत मसोली में 20 वर्ष युवती पुष्पा (काल्पनिक नाम) ने गत दिवस घर पर किसी बात से नाराज होकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पोखरी के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सूचना पर थाना से उप निरीक्षक प्रशांत बिष्ट को मय महिला पुलिस व अन्य पुलिस बल के ग्राम मसोली (हपला) मौके पर रवाना किया गया। देर होने के कारण पंचायतनामा की कार्यवाही रात्रि में नहीं हो पायी। इसलिए मृतिका पुष्पा के शव को सुरक्षा के दृष्टिगत CHC Pokhari की मोर्चरी में रात्रि को ही सुरक्षित रखवाया गया।
28 नवंबर को परिजनों की उपस्थिति में उप निरीक्षक प्रशांत बिष्ट के द्वारा महिला कांस्टेबल की उपस्थिति में पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।