Home उत्तराखंड कौरव वद्ध के साथ ही गैंडा कौथिग यानी पांडव नृत्य का समापन...

कौरव वद्ध के साथ ही गैंडा कौथिग यानी पांडव नृत्य का समापन हो गया है।

2
0

पांडव नृत्य के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
गैरसैंण विकास खंड के भटग्वाली चौरासैन में पिछले पांच दिनों से आयोजित हो रहे गैंडा कौथीग अथवा पांडव नृत्य का समापन हो गया है। पांडव नृत्य के दौरान नौटी, नैनी कनोठ पुडियानी, कोली कुकड़ई दियारकोट, जाख़, चौंडली, खेती , जखेट, किरसाल, काफलोडी, मालेई, पुनगांव, बिसौना यहां तक कि पौड़ी जिले की सीमा होने के कारण पौड़ी जिले के कई गांवों से श्रद्धालु पहुंचे। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने पांडव और कौरवों का युद्ध देखा बल्कि आधुनिक तरीके से बने रथों पर योद्धाओं को देख दर्शक हतप्रभ रहे। समिति के अध्यक्ष कल्याण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से चार दशक बाद भव्य आयोजन हो सका। समापन अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और स्थानीय जिला पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरिकृष्ण भट्ट, अरुण मैठाणी, विनोद चौहान, सुभाष रावत, सुरेंद्र सिंह, महावीर सिंह, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।