Home आलोचना आंदोलन का 28वां दिन, विधायक और अधिकारी पहुचे धरना स्थल पर

आंदोलन का 28वां दिन, विधायक और अधिकारी पहुचे धरना स्थल पर

3
0

चमोली: चमोली खेनुरी सड़क मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले 28 दिनों से कर्मिक धरने पर बैठे हुए हैं बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी और अन्य जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे सड़क की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया, बद्रीनाथ विधायक ने आंदोलन कारियो से मुलाकात करते हुए उनकी समस्या सुनी और विभागीय उच्च अधिकारियों को दूरभाष से वार्ता करते हुए मामले में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने बताया कि जनमुद्दों पर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुके हैं ग्रामीण इस सर्दियों के दिनों में भी 28 दिनों से अपने सारे काम का छोड़कर सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे हैं लेकिन शासन और प्रशासन के लोग जनता की समस्याओं को लेकर किसी भी तरह से गंभीर नहीं है ऐसे में जनता सरकार और प्रशासन से कैसे उम्मीद करेगी विधायक ने बताया कि विभाग के अधिकारियों से वार्ता हुई है अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि दिसंबर अंतिम सप्ताह तक सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा