Home उत्तराखंड 28 फरवरी को होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती बारिस के चलते स्थगित,...

28 फरवरी को होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती बारिस के चलते स्थगित, 4मार्च होगी परीक्षा

16
0

चमोली: 28 फरवरी 2025 को भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन गोपेश्वर में आयोजित होने वाली उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण स्थगित कर दी गयी है। जिन अभ्यर्थियों (1101652001 से 1101652500 तक) की शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा आज होनी थी उनकी परीक्षा दिनांक 04-03-2025 को आयोजित की जायेगी। इसके अतिरिक्त जिन अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न तिथियों की परीक्षा में मेडिकल या अन्य वैध कारण होने सम्बन्धी प्रत्यावेदन भर्ती कार्यालय को उपलब्ध कराये गये है उनकी शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा भी दिनांक 04-03-2025 को आयोजित की जायेगी। अन्य अभ्यर्थियों की परीक्षा निर्धारित तिथियों पर आयोजित की जायेगी।