Home उत्तराखंड पहाड़ों में बारिस के चलते थम सा गया जन जीवन

पहाड़ों में बारिस के चलते थम सा गया जन जीवन

20
0

चमोली। पिछले 60 घण्टे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों का जनजीवन थम सा गया है बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आधे दर्जन से अधिक जगह पर बंद है वही चमोली जिले की ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली 2 दर्जन से अधिक सड़कें पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है थराली क्षेत्र के बेनोली गांव में 14 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर प्रशासन की तरफ से रखा गया है वहीं राहगीरों को भी अलग-अलग जगह पर प्रशासन की देखरेख रखा गया है अब प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द से जल्द यातायात सुचारू कर लिया जाए वही अलकनंदा पिंडर मंदाकिनी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब बह रही है प्रशासन की तरफ से नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को खाली करवाया गया है लगातार बारिश के चलते लोग दहशत में रहने को मजबूर हैं

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कंचन गंगा,रडांग बैंड,लामबगड,हाथी पर्वत पर काली मंदिर ,पागल नाला,के पास हुआ बंद,कौडिया ,लंगासु क्षेत्रपाल के पास भी ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कुमाऊं क्षेत्र को जोड़ने वाला हाईवे कई जगहों पर बन्द।