Home उत्तराखंड यहॉ ग्रामीणों ने सड़क नही तो वोट नही नारे के साथ चुनाव...

यहॉ ग्रामीणों ने सड़क नही तो वोट नही नारे के साथ चुनाव बहिष्कार का लिया निर्णय

26
0

कर्णप्रयाग: विकासखंड कर्णप्रयाग के आधे दर्जन से अधिक गांव ने सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है प्रतिनिधियों द्वारा गांव में जाकर मतदान करने के लिए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं

उत्तराखंड बनने के बाद भाजपा और कांग्रेस के सरकार के प्रतिनिधियों ने विकास के भले ही लाख दावे किए हो लेकिन आज भी उत्तराखंड के कई गांव ऐसे हैं जो मूलभूत सुविधाओं को लेकर मतदान बहिष्कार जैसे कदम उठाने को मजबूर हैं कर्णप्रयाग विकासखंड के ग्राम पंचायत गनोली, थांगवाड,एवम डोंठला के ग्रामीणों ने 2022 विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया ।2006 से स्वीकृति मिलने के बावजूद भी आज दिन तक उक्त ग्रामपंचयतो के 8 गांवों में आज तक सड़क नहीं पहुंची।
जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण बिष्ट 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे और समस्या के समाधान के लिए आश्वासन भी दिया लेकिन ग्रामीण सड़क नहीं तो मतदान नहीं कि जीत के साथ खड़े रहे और सरकार और जनप्रतिनिधियों के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की इस अवसर पर पूर्व प्रधान बांटोली दिनेश रावत जी ,it cell के जिलाध्यक्ष मनोज रावत जी,दर्शन कठैत जी यशबीर कठैत जी सुरेंद्र कठैत जी रघुनाथ पुंडीर जी लज्जो देवी सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे