Home उत्तराखंड दुर्घटना: निजमुला सेंजी धार के पास कार दुर्घटना ग्रस्त, कई लोगों के...

दुर्घटना: निजमुला सेंजी धार के पास कार दुर्घटना ग्रस्त, कई लोगों के हताहत की सूचना

853
0

चमोली: बिरही- निजमुला सड़क पर सेंजी धार के पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना सामने आई है, घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे घटना की सूचना प्रशासन को दी गयी, स्थानीय लोगो के अनुसार 9बजे तक भी न पुलिस प्रशासन का कोई भी नुमाइन्दा मौके पर नही पहुचा जिससे लोगो मे खासी नाराजगी है, स्थानीय लोगो का कहना है शाम को कार गहरी खाई में गिरने की जानकारी मिली, जिसके बाद सभी स्थानीय मौके पर पहुचे जहाँ पर 5 लोग अचेतअवस्था मे पड़े हैं, स्थानीय लोगो के अनुसार सभी शादी समारोह से लॉट रहे थे।
वे सभी पुलिस प्रशासन का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान रणजीत सिंह,
बृजलाल ग्राम प्रधान, देवेन्द्र सिंह, जेष्ठ प्रमुख कुंदन फर्स्वाण, प्रदीप सिंहआदि मौजूद हैं।