Home उत्तराखंड केंद्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने आज...

केंद्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने आज बदरीनाथ पहुंचकर नारायण के दर्शन कर प्रदेश एवं देश की खुशहाली की मनौतियां मांगी

34
0

बद्रीनाथ: केंद्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने आज बदरीनाथ पहुंचकर नारायण के दर्शन कर प्रदेश एवं देश की खुशहाली की मनौतियां मांगी । बदरीनाथ सरकारी हेलीकाप्टर से वीके सिंह के पहुंवने पर भाजपा के गढवाल सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार ने पार्टी की ओर से उनका स्वगात किया व उन्हें क्षेत्र की विविध समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया। पंवार ने कहा कि जनरल वीके सिंह ने उन्हें आश्वस्थ किया कि केन्द्र सरकार सरहदों से सटे क्षेत्रों के विकास पर गंभर है व उनका तेजी से विकास चाहती है।
सुबह 11.40 पर वीके सिंह हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे, व उन्होंने दोपहर 12.10 पर नारायण के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर के वीआईपी गैस्ट हाउस में देवस्थानम बोर्ड के अपरमुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह एवं धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान बीआरओ के सीओ मनीष कपिल, एसडीएम कुमकुम जोशी, यात्रा एसडीएम गोपालराम विनवाल, नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममगाई आदि मौजूद रहे।