Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां पूर्णागिरी मंदिर निर्माण का किया निरीक्षण,...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां पूर्णागिरी मंदिर निर्माण का किया निरीक्षण, कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर दिए सख्त निर्देश

4
0

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खटीमा स्थित नगला तराई में निर्माणाधीन मां पूर्णागिरी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। यह भव्य मंदिर 254 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन है, जिसका कार्य तेज़ी से जारी है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि मंदिर का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द सुविधा मिल सके।

मुख्यमंत्री धामी ने मंदिर परिसर में मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, जिसमें स्वच्छ पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि राज्य सरकार विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेगी। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा घटिया सामग्री के इस्तेमाल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य तय समय-सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि जो कार्यदायी संस्थाएं या ठेकेदार निर्माण कार्य में कोताही बरतेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को गुणवत्तापूर्ण और समय पर विकास कार्य देना सरकार की प्राथमिकता है।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने लोहिया हेड स्थित कैंप कार्यालय में आम जनता से भेंट की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर खटीमा विधायक शिव अरोड़ा, काशीपुर के मेयर दीपक बाली, वरिष्ठ नेता अनिल कपूर उर्फ डब्बू, खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल और पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा समेत अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।