Home उत्तराखंड भव्य तरीके हुवा “फुलारी” का विमोचन

भव्य तरीके हुवा “फुलारी” का विमोचन

46
0

चमोली: देश भर के विभिन्न विधाओं पर अपनी कलम चलाने वाले 43 रचनाकारों की गढ़वाली कविताओं का संकलन ‘फुलारी’ का विमोचन आज जिला पंचायत सभागार में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध रंगकर्मी लोकसंस्कृति मर्मज्ञ और अडजंक्ट प्रोफेसर गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर सहित विभिन्न साहित्यकारों के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया तत्पश्चात स्व. शिवराज सिंह रावत ‘निसंग’ जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। ज्ञात हो कि यह संकलन चमोली जनपद के सुप्रसिद्ध साहित्यकार ऋषितुल्य व्यक्तित्व स्व. श्री शिवराज सिंह रावत ‘निसंग’ जी की प्रथम पुण्य तिथि पर उनकी स्मृतियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा भावनात्मक शब्दों से नमन वंदन किया गया।
गौरतलब है कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. डी. आर पुरोहित (सुप्रसिद्ध रंगकर्मी, लोकसंस्कृति मर्मज्ञ और अडजंक्ट प्रोफेसर गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर) ने पुस्तक में सम्मिलित सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि साहित्यसृजन में भाषा का ज्ञान और शब्दों को पिरोने की कला महत्वपूर्ण है जो कि उन्हें इस पुस्तक में देखने को मिला। इस अवसर पर उन्होंने कुछ प्रचलित औंखाणे सुनाकर सबको खूब हंसाया। सुप्रसिद्ध लेखक डॉ बी पी पुरोहित ने अपने उद्बोधन में निसंग जी के साथ बिताए वक्त को और उनकी अपार साहित्यिक कृतियों को सबके समक्ष रखा।
मंचासीन अतिथि वक्तव्य में श्री मंगला कोठियाल जी ने इस अवसर को सर्वश्रेष्ठ माना और कहा कि साहित्यसृजन की अनोखी पहल यह रही कि स्त्री समाज का वर्चस्व ऊपर उठता दिख रहा है जिसके फलस्वरूप काव्य संग्रह की गरिमा अद्भुत दिख रही।

पुस्तक की समीक्षा अपने सुन्दर शब्दों में प्रस्तुत की वरिष्ठ कवयित्री व शिक्षिका श्रीमती राधा मैंदुली ने । इनके अलावा कर्नल डी एस बर्तवाल , पूर्व प्रमुख नन्दन बिष्ट, अक्षत नाट्य संस्था के संस्थापक विजय वशिष्ठ आदि ने भी अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए साहित्य जगत को निरंतर जारी रखने के प्रयासों के लिए संपादक तथा आयोजक शशि देवली को बधाई दी।

इसी बीच ‘फुलारी’ में अपनी स्वरचित उत्कृष्ट रचनाओं के लिए रचनाकारों को तथा कवर पृष्ठ के लिए युवा साइक्लिस्ट सोमेश पंवार को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर गोपेश्वर नगर क्षेत्र के सुविख्यात नागरिकों सहित दूरस्थ शहरों से आए साहित्यकार तथा स्व. निसंग जी के परिवार जन उपस्थित रहे। उनके परिवार जनों को भी शाल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ डी एस नेगी ने किया।