हल्द्वानी-नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर से सत्यापन अभियान को लेकर कार्रवाई शुरू किया है। शनिवार से पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर मुस्लिम इलाकों में सत्यापन अभियान चला रही है पुलिस ने हल्द्वानी शहर के चारों ओर नाकाबंदी करके वाहनों और किराए के घरों में रहने वालों की जांच की। इस अभियान में एसपी सिटी, सीओ, कोतवाल सहित लगभग 300 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा इस तरह के अभियान चलाए जाते हैं जिसके तहत शनिवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के कई इलाकों में सत्यापन अभियान चलाया गया जहां लोगों से पूछताछ की गई और उनके दस्तावेज चेक किए। सत्यापन अभियान के दौरान कुछ के पास दस्तावेज नहीं पाए जाने पर उनसे पूछताछ की जा रही है। अभियान के तहत बाहर से आकर यहां पर रहने वाले लोगों के अलावा इस क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों का सत्यापन की गई उन्होंने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा।






