Home उत्तराखंड नगरपालिका परिषद चमोली में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतन्त्रता दिवस

नगरपालिका परिषद चमोली में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतन्त्रता दिवस

4
0

चमोली :नगर पालिका परिषद चमोली गोपेश्वर द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पालिका द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही ध्वाजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के पश्चात माननीय अध्यक्ष श्री संदीप सिंह रावत जी एवं जिलाधिकारी महोदय ने कुंड कॉलोनी में स्थित शहीद पार्क पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनिनायों और वीर शहीदो को श्रद्धांजलि दी।
साथ गोपेश्वर में पठियालधार नर्सिंग कॉलेज समीप आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर फालदार पौधे का रोपण किया।
साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत दिनांक 2 अगस्त 2025 से 14 अगस्त 2025 तक आयोजित कार्यक्रमों का समापन कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा पारितोषिक प्रदान किया गया।।