Home आलोचना पयेजल व्यवस्था सुचारू न होने परआंदोलन को होंगे मजबूर, गौचर नगरपालिका के...

पयेजल व्यवस्था सुचारू न होने परआंदोलन को होंगे मजबूर, गौचर नगरपालिका के सभासदों ने दी चेतावनी

25
0

कर्णप्रयागः नगरपालिका गौचर क्षेत्र में पेयजल की समस्रू को लेकर पालिका के सभासदों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह में समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन कीक चेतावनी दी है।
गौचर नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग को सौंपे ज्ञापन में पालिका सभासद अनिल नेगी , देवेंद्र नेगी ने कहा कि लंबे समय से पालिका क्षेत्र के खासकर वार्ड नं 3 के शैल वसंतपुर घलीवैंड वार्ड 5 के नैल भटनगर आदि क्षेत्रों में जनता को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। इस संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों को केई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।उनका कहना था कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क किनारे बिछाई गई पेयजल लाइनों को शिप्ट करने के पहले ही क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जा चुका है। लेकिन ताजुब तो इस बात का है कि नगर क्षेत्र की पेयजल लाइनों को प्लास्टिक के टाइपों से जोड़ा गया है।जो जगह जगह लीक हो रहे हैं।इन सभासदों ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर पेयजल व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वे जनता के साथ चक्काजाम के साथ साथ आन्दोलन के लिए वाद्य हो जाएंगे।इस आशय का एक पत्र जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भी दिया गया है