चमोली : दशोली ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज में मैठाणा का भवन ख़तरे की जद में आ गया है लगातार हो रही भारी बारिश के चलते ही भवन की आस पास जगह जगह से भूधंसाव और भूस्खलन जारी है वर्तमान समय मेंठाणा स्कूल में क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक गांवों के 130 छात्र छात्राएँ अध्ययनरत हैं जिस तरह के हालात ही उसे ही लगता है कि अगर इस भी सिग्नल ग़ौर नहीं किया गया तो भगवान को भारी क्षति पहुँच सकती है और छात्र छात्राओं के पठन पाठन प्रभावित हो सकता है प्रधानाचार्य धनसिंह घरिया ने कहा कि विद्यालय में हो रही भूधंसाव की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई है वही PTA अध्यक्ष कमला रावत ने बताया कि शासन और प्रशासन को मामले में कार्रवाई करनी चाहिए इसके इसके समाधान के लिए योजना बनानी चाहिए इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के सीज़न में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है भारी बारिश का क़हर स्कूलों तक भी पहुँच रहा है उन्होंने बताया कि मैं ठाणा गाँव मॉडल विलेज के रूप में चिन्हित किया गया है और यहाँ पे पूरे क्षेत्र के लिए राजकीय इंटर कॉलेज में खड़ा एक बेहतरीन विद्यालय के रूप में अपनी पहचान बना रहा है विद्यालय के आस पास बुध हाउसिंग महीने कहेगी क्षेत्र की सभी अभिभावकों को चिंतित कर रहा है उन्होंने जिला प्रशासन से माँग की कि शीघ्र राजस्व विभाग की टीम नुक़सान का आकलन कर मामले में आवश्यक कार्रवाई करे
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.








