Home उत्तराखंड चमोली जनपद को आपदा प्रभावित जिला घोषित किया जाए: मुकेश नेगी

चमोली जनपद को आपदा प्रभावित जिला घोषित किया जाए: मुकेश नेगी

9
0

चमोली। हालिया आपदा में हुए भारी नुकसान पर कांग्रेस ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस नेता मुकेश नेगी ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों के लिए उचित मुआवजा तय करने में विफल रही है। उन्होंने मांग रखी कि आपदाओं की लगातार बढ़ती गंभीरता को देखते हुए चमोली जनपद को आपदा प्रभावित जिला घोषित किया जाए।

नेगी ने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद सरकार ने केदारनाथ जैसी त्रासदी से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाई थी, आज भी लोग उस समय को याद करते हैं। लेकिन वर्तमान में सरकार प्रभावित परिवारों और व्यापारियों को उचित मुआवजा देने में गंभीरता नहीं दिखा रही है।

उन्होंने नंदानगर के साथ जनपद के आपदा प्रभावितों को कम से कम 15 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। साथ ही चेपड़ो बाज़ार के प्रभावित परिवारों को अब तक अहेतुक राशि न मिलने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

थराली क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ रुपये का नुकसान होने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल समाधान निकालना चाहिए। प्रभावित दुकानदारों के लिए मुआवजे का कोई प्रावधान न होना भी उन्होंने सरकार की बड़ी चूक बताया।

कांग्रेस नेताओं ने प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीण मार्गों को शीघ्र खोलने की भी मांग रखी।
इस दौरान महिला जिला अध्यक्ष उषा रावत, देवराज सिंह, संदीप झींकवान, प्रमोद बिष्ट, योगेंद्र बिष्ट, ओमप्रकाश नेगी, रितेश बगवाड़ी, तेजवीर कंडेरी, हरि प्रसाद, संदीप कुमार, गोविंद सजवाण, आनंद पंवार, मदन लोहानी और अरविंद नेगी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।