Home उत्तराखंड देवाल ब्लॉक ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता गाडी का किया शुभारंभ

देवाल ब्लॉक ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता गाडी का किया शुभारंभ

29
0

स्वच्छ देवाल- सुंदर देवाल!– देवाल के जनप्रतिनिधियों की सराहनीय पहल, ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता गाडी का शुभारंभ..
सीमांत जनपद चमोली के दूरस्थ ब्लाॅक देवाल के

स्वच्छता वाहन की पूजा अर्चना

जनप्रतिनिधियों की सामूहिक पहल से अब 46 ग्राम सभाओं का मुख्य बाजार देवाल साफ सुथरा नजर आयेगा। देवाल के ब्लाॅक प्रमुख डाॅ दर्शन सिंह दानू और क्षेत्र पंचायत के सदस्यों नें देवाल को साफ व सुथरा बनाने का बीडा उठाया। जिसके तहत आज उन्होंने आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छता वाहन देवाल की जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान से प्ररेणा लेकर देवाल के ब्लाॅक प्रमुख डाॅ दर्शन सिंह दानू का कहना है की उन्होने देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान से प्ररेणा लेकर ये पहल शुरू की है। उन्होने उम्मीद जताई की सभी क्षेत्रवासी व्यापारी बन्धु देवाल शहर को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे। गौरतलब है कि देवाल न तो नगर पंचायत है और न ही नगर पालिका। ये एक ग्रामीण क्षेत्र है जो पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। देवाल, रूपकुंड ट्रैक से लेकर वेदनी बुग्याल, आली बुग्याल, ब्रह्मताल, भेंकलताल, लोहजंग, घेस, नागड ट्रैक, मोनाल ट्रैक, लाटू धाम का महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार है।
किसी ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों की सामूहिक पहल का ये अनूठा उदाहरण है। देवाल के ब्लाॅक प्रमुख डाॅ दर्शन सिंह दानू द्वारा इससे पहले भी नंदा की वार्षिक लोकजात यात्रा में देवाल से लेकर वेदनी तक स्वच्छता अभियान के तहत लोगों से पालीथीन का उपयोग न करने और वेदनी बुग्याल को पालीथीन मुक्त करने की अपील की गयी थी परिणामस्वरूप नंदा की वार्षिक लोकजात यात्रा में देवाल से देकर वेदनी बुग्याल तक कोई पालीथीन, गंदगी व कूडा करकट दिखाई नही दिया। उम्मीद की जानी चाहिए की अन्य लोग भी देवाल की तरह स्वच्छता को लेकर संजीदा बने और इस प्रकार की पहल ग्रामीण क्षेत्र में भी सामूहिक सहभागिता के आधार पर करें ताकि अपने गांव, शहर, प्रदेश को स्वच्छ रख सकें।