Home उत्तराखंड श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि : पुलिस व स्वास्थ्य विभाग का विशेष अभियान

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि : पुलिस व स्वास्थ्य विभाग का विशेष अभियान

11
0

श्री बद्रीनाथ धाम में कल एक बुजुर्ग श्रद्धालु की सांस संबंधी समस्या के चलते मृत्यु हो गई थी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आज बद्रीनाथ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया।

अभियान के तहत थाना श्री बद्रीनाथर में होटल एसोसिएशन प्रतिनिधियों, आश्रम संचालकों (जहाँ भागवत कथा आयोजित की जा रही है) तथा आयोजकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष श्री नवनीत भंडारी ने की, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सक टीम भी मौजूद रही।

बैठक के दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि धाम में लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के बीच उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने अपील की कि स्थानीय आयोजक और होटल संचालक भी इस प्रयास में प्रशासन का सहयोग करें।

📌 *चिकित्सकों एवं पुलिस द्वारा दी गई मुख्य सलाहें:*

1- प्रत्येक श्रद्धालु यात्रा पर निकलने से पूर्व अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करवाएँ।

2- बुजुर्ग एवं सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित श्रद्धालु आवश्यक दवाइयाँ, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर साथ रखें और यदि संभव हो तो एक फार्मासिस्ट को साथ लेकर आएँ।

3- अस्वस्थ महसूस होने पर तुरंत यात्रा को बीच में रोकें और नजदीकी स्वास्थ्य टीम से संपर्क करें।

4- किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से तत्काल संपर्क करें।

👉 *चमोली पुलिस की अपील:*

“श्रद्धा जरूरी है, लेकिन सुरक्षा उससे भी ज्यादा जरूरी है। प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं की सेवा एवं सुरक्षा हेतु तत्पर है, किन्तु आपकी सतर्कता ही यात्रा को सफल और सुखद बनाएगी।”

पुलिस ने आश्रम संचालकों व होटल प्रतिनिधियों से यह भी अपेक्षा की कि वे अपने यहाँ ठहरने वाले श्रद्धालुओं को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु प्रेरित करें और यदि कोई व्यक्ति अस्वस्थ प्रतीत हो तो तुरंत पुलिस या स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।

इस दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, डॉ निखिल प्रजापति, डॉ सम्पूर्णानन्द बहुगुणा, डॉ सुबोध तिवारी व अन्य लोग मौजूद रहे।