Home ब्रेकिंग न्यूज़ भारत चीन सीमा को जोडने वाली सडक झेलम के पास बंद,

भारत चीन सीमा को जोडने वाली सडक झेलम के पास बंद,

2
0

चमोलीः भारत चीन सीमा को जोडने वाली जोशीमठ नीति सडक पर झेलम के पास मलबा आने से अवरूद्ध हो गई है। जानकारी के अनुसार सडक पर देा दिनों से बंद है। लगातार मलबा आने के से सडक खोलने में जोखिम बना हुआ हैं। स्थानीय नीवासी दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि सडक बंद होने से क्षेत्र आधे दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को अपने आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशानियों को सामना करना पड रहा है, वहीं प्रशासन का कहना है कि सडक से मलबा हटाने के प्रयास जारी हैं लेकिन पहाड से लगातार मलबा एवं बोल्डर गिरते जा रहे हैं जिससे मलबा हटाने में समय लग रहा है, शीघ्र अतिशीघ्र मार्ग से मलबा हटवाकर सुचारू कर लिया जायेगा।