राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में भारतीय भाषा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
इसका उद्देश्य भारतीय भाषाओं को समृद्ध करने में जरूरी प्रयासों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन जागरूकता की दृष्टि से सराहनीय हैं।
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रो एम पी नगवाल ने कहा कि गोपेश्वर महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम विद्यार्थी एवं शोधार्थी वर्ग के लिए प्रेरणादायी है।
कार्यक्रम में नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा “भारतीय भाषा परिवार” पर भाषा समिति द्वारा संपादित दो पुस्तकों को भाषा के प्रसार एवं प्रचार के लिए विमोचित किया गया।
भारतीय भाषा परिवार की बौद्धिक परिचर्चा में डॉ अरविन्द अवस्थी,डॉ अविनाश पांडे, डॉ चरण सिंह राणा और डॉ साकेत बहुगुणा ने गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में श्रोताओं से संवाद स्थापित कर गहन चर्चा की। विद्यार्थियों द्वारा भाषा के विकास में आ रही रुकावटों पर विशेषज्ञों से प्रश्न किए।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो अमित कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी साझा करते हुए भारतीय भाषा परिवार की सभी भाषाएं महत्व रखती हैं। डॉ विधि ध्यानी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ डी एएस नेगी एवं डॉ दिकपाल कंडारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए डेलिगेट्स सहित प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।







