Home उत्तराखंड बदरीनाथ,चोपता ,हेमकुण्ड साहिब में बर्फवारी, निछले स्थानों पर ओलावृष्टि से तापमान में...

बदरीनाथ,चोपता ,हेमकुण्ड साहिब में बर्फवारी, निछले स्थानों पर ओलावृष्टि से तापमान में आई गिरावट

27
0

चमोलीः बुधवार को बदरीनाथ, हेमकुण्ड साहिब, गौरसों बुग्याल के साथ चोपता में बर्फवारी के साथ निचले स्थानों में ओलावृष्टि और बारिस हुई जिससे तापमान में भारी गिरवाट आ गई है। जिले भर में बारिस बर्फवारी के चलते बदरीनाथ और हेमकुण्ड साहिब में यात्रा व्यवस्था को लेकर चल रहे कार्यो में भी बार बार परेशानी का सामना करना पड रहा है। 10मई को हेमकुण्ड साहिब और 18 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि प्रस्तावित हुई है, हेमकुण्ड साहिब के कपाट इस वर्ष 10 मई को खुल रहे है और सेना के जवान हेमकुण्ड साहिब में लगातार बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं पिछले दो दिनों में हुई बर्फवारी के चलते बर्फ हटाने का कार्य भी रोकना पडा,
वहीं बदरीनाथ धाम में अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम पहुंचने के बाद लगातार यात्रा तैयारी में जुटे हुए हैं। बार बार बर्फवारी के चलते यात्रा तैयारियों में लगे कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।