Home उत्तराखंड नर्सिंग कॉलेज ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर, 100से अधिक लोगों का किया...

नर्सिंग कॉलेज ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर, 100से अधिक लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

5
0

चमोली: राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर द्वारा जिला मुख्यालय के गांव में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, प्राचार्य राजकीय नर्सिंग कॉलेज ने बताया कि विद्यालय की ओर से गोपेश्वर गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आम जनमानस की शुगर,ब्लड प्रेशर,वजन के साथ स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए गए, इस तरह के शिविर विद्यालय द्वार समय समय पर अलग अलग स्थानों पर दिए जाते है जो बीएससी नर्सिंग के छात्र छात्रों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में सम्मलित है।

पार्षद दीपक भट्ट ने बताया कि विद्यालय की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर का लोगो को लाभ मिल रहा है, वर्तमान समय में लोगों में ब्लड प्रेशर, शूगर की समस्याएं आम हो गई है, वक्त वक्त पर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श मिलने से लोगों लाभकारी सिद्ध होता है ।