Home उत्तराखंड चिपको आंदोलन के नेत्री गौरा देवी का गांव खतरे में, स्थायी...

चिपको आंदोलन के नेत्री गौरा देवी का गांव खतरे में, स्थायी विस्थापन की कर रहे है मांग- जिमेदार कौन

36
0

पिछले दिनों की बारिश के चलते भारत चीन सीमा से जुड़ा नीति मलारी मोटर मार्ग रैणी गांव के पास 40 मीटर धवस्त हो गया है जिससे सेना और रेंणी गांव के लोगों का संपर्क टूट गया है, गांव में हो रहे लगातार भूधसाव से ग्रामीण दहशत में है। गांव के स्थायी विस्थापन की मांग कर रहे हैं

चिपको आंदोलन की जननी गौरा देवी के तपोभूमि मे जो भूस्खलन से भूमि कटाव हुआ उससे सम्पूर्ण गॉव मे दहशत का माहौल पैदा हुआ है,ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई, बद्रीनाथ विधायक से फोन से सम्पर्क साधा गया। विधायक का कहना है कि जिलाधिकारी व शासन प्रशासन से वार्ता की गई है जल्दी से जल्दी सम्पूर्ण गॉव वालो को अस्थाई रूप से कुछ समय के लिए विस्थापन किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उन लोगो को कही पर विस्थापित नही किया जाता तब तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य नही करने दिया जाएगा। प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि जल्दी से जल्दी रैणी गॉव वालो को फिलहाल अस्थाई रूप से विस्थापन किया जाएगा और स्थायी रूप से विस्थापन के लिए अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा।मौके पर बी0आर0ओ0 के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कपिल मनीष भी मौजूद थे। तहसील प्रशासन ने बीआरओ के अधिकारियों से वार्ता करके यह निणर्य लिया कि जल्दी ही रैणी गॉव के सम्पूर्ण भूमि को का सर्वेक्षण करके राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए एक्वायर किया जाएगा और ग्रामीणों को NH के रेट पर मुआवजा दिया जाएगा।इस मौके सुपिया सिंह राणा,मनोज रावत व प्रेम सिंह पंवार आदि मौजूद थे।