Home उत्तराखंड प्रशासनिक उदासीनता पर भड़के औली के कारोबारी; ‘औली बचाओ अभियान’ के साथ...

प्रशासनिक उदासीनता पर भड़के औली के कारोबारी; ‘औली बचाओ अभियान’ के साथ सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

9
0

​ज्योतिर्मठ विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग केंद्र औली की बदहाली और पर्यटन विभाग की उदासीनता को लेकर गुरुवार को स्थानीय युवाओं, व्यापारियों और स्कीइंग खिलाड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा। ‘औली बचाओ अभियान’ के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसमें यूकेडी और कांग्रेस के नेताओं ने भी शिरकत कर अपना समर्थन दिया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि वर्ष 2010-11 में करोड़ों की लागत से स्थापित की गई ‘स्नो मेकिंग मशीनें’ रखरखाव के अभाव में आज सफेद हाथी साबित हो रही हैं और जंग खा रही हैं। मशीनों के काम न करने से बर्फबारी की कमी के दौरान पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है, जिससे स्थानीय रोजगार पर संकट मंडरा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही औली की व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया और मशीनों को क्रियाशील नहीं बनाया गया, तो यह विरोध एक व्यापक जन-आंदोलन का रूप लेगा।