Home उत्तराखंड बदरीनाथ हाईवे चमोली में 4 घंटे रहा बाधित, जिले में 23 ग्रामीण...

बदरीनाथ हाईवे चमोली में 4 घंटे रहा बाधित, जिले में 23 ग्रामीण सड़कें भी बंद

32
0


गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे मंगलवार को क्षेत्रपाल में चार घंटे तक बाधित रहा। जबकि पागलनाला में हाईवे करीब पौने दो घंटे तक बाधित रहा है। वहीं जिले में अभी भी 23 ग्रामीण सड़कें बाधित पड़ी हुई है। सड़कों के बाधित होने से जिले में आवाजाही करने वाले लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
चमोली जिले में सोमवार रात्रि को हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे सुबह से ही पागलनाला और क्षेत्रपाल में बाधित था। जिसकी सूचना मिलने के बाद एनएचआईडीसीएल की ओर से यहां पागलनाला में 7 बजकर 51 मिनट तथा क्षेत्रपाल में 9 बजकर 40 मिनट पर हाईवे सुचारु किया गया। जिले में ग्रामीण सड़कें भी खस्ताहालत में हैं। यहां लोनिवि गोपेश्वर की 3, कर्णप्रयाग की 5, थराली की 2, पीएमजएसवाई पोखरी की 5, कर्णप्रयाग (1) की 5 तथा (2) की 3 सड़कें बाधित पड़ी हुई है। जिसके चलते यहां ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मीलों पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं।