Home उत्तराखंड सुखवंत सिंह आत्म हत्या के दोषी पुलिस कर्मियों को चमोली रुद्रप्रयाग में...

सुखवंत सिंह आत्म हत्या के दोषी पुलिस कर्मियों को चमोली रुद्रप्रयाग में तैनाती का जनपद के लोगों ने किया विरोध

40
0

सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाते हुए IG STF की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय एसआईटी का गठन किया है। पुलिस के अनुसार, मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कुमाऊं मंडल से 12 पुलिस कर्मियों का तत्काल स्थानांतरण गढ़वाल रेंज के जनपद चमोली और रुद्रप्रयाग किया गया है।
एसआईटी को मृतक द्वारा जारी किए गए वीडियो और ई-मेल में अंकित तथ्यों की गहन और विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।
हालांकि, इन पुलिस कर्मियों को चमोली और रुद्रप्रयाग भेजे जाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध जताते हुए लिखा है कि यदि कार्रवाई की गई है तो इसका अर्थ है कि ये पुलिसकर्मी मृतक की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार माने जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें बाबा केदारनाथ की भूमि रुद्रप्रयाग और भगवान नारायण की भूमि चमोली में भेजा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विशेषकर विधायकों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और जांच पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की जाए।