Home उत्तराखंड राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सांसद चैंपियनशिप खेल प्रतियोगिताओं का किया...

राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सांसद चैंपियनशिप खेल प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ

5
0

चमोली: स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित 6 दिवसीय सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के सीमांत जनपदों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आज यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों के माध्यम से आगे बढ़ने का आह्वान किया।इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी धीरेन्द्र नाथ दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद चैंपियनशिप में जनपद की पांचों विधानसभाओं के अंतर्गत विभिन्न न्याय पंचायतों से चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के माध्यम से पहले न्याय पंचायत स्तर, फिर विधानसभा स्तर तक खिलाड़ी पहुंचे हैं।उन्होंने बताया कि जो विधानसभा टीम सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विजेता बनेगी, उसे दो लाख रुपये की नकद धनराशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

छह दिनों तक चलने वाली इस सांसद चैंपियनशिप में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह, मोहन सिंह , नगरपालिका अध्यक्ष संदीप रावत,बीरेंद्र आश्वाल, विनोद कनवासी, नंदन बिष्ट, दीपक भट्ट, अरुण मैठाणी, राजेंद्र हटवाल दिगम्बर सिंह आदि मौजूद रहे,