Home उत्तराखंड न्याय पंचायत देवर-खडोरा में बहुउद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन

न्याय पंचायत देवर-खडोरा में बहुउद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन

10
0

स्थानीय लोगों ने लगाए गए विभागीय स्टालों से लिया सरकारी योजनाओं का लाभ

चमोली :जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को विकासखंड दशोली की न्याय पंचायत देवर-खडोरा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश द्वारा की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा पेयजल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य जनसमस्याओं से संबंधित 35 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें से अधिकांश का अपर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

शिविर का उद्देश्य आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा।शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से ग्रामीणों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

इस दौरान दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामचंद्र गौड़, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे,उपजिलाधिकारी आर के पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजद