❄️
आज औली रोड स्थित सुनील गांव के पास अत्यधिक बर्फबारी के कारण एक गाय का बछड़ा पैर फिसलने से सड़क किनारे बनी नाली में उल्टा गिर गया। दुर्भाग्यवश बछड़े का पैर नाली में बिछी पाइपलाइन में फंस गया, जिससे वह असहाय अवस्था में फंसा हुआ था और उसकी जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली ज्योतिर्मठ से वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद रावत अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे। कठिन परिस्थितियों और संकरे स्थान के बावजूद पुलिस टीम ने सूझबूझ, साहस और मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए मौके पर मौजूद पर्यटकों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाया।
काफी मशक्कत के बाद बछड़े के फंसे हुए पैर को सुरक्षित रूप से पाइपलाइन से बाहर निकाला गया और उसे नाली से सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया।
ज्योतिर्मठ पुलिस की इस सराहनीय पहल से न केवल एक बेजुबान जान की रक्षा हुई, बल्कि यह भी सिद्ध हुआ कि उत्तराखण्ड पुलिस कानून-व्यवस्था के साथ-साथ मानवता और करुणा के मूल्यों के प्रति भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों द्वारा पुलिस की इस संवेदनशील एवं साहसी कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।








