Home उत्तराखंड गोथल समिति ने पौधो की सुरक्षा के लिए लगाए ट्री गॉर्ड

गोथल समिति ने पौधो की सुरक्षा के लिए लगाए ट्री गॉर्ड

66
0

गोपेश्वर:चरण पादुका गोथल समिति द्धारा डाली लगोला
जीवन बचोला अभियान के तहत बनजयाणी हाईवे पर 20 से अधिक पौधों पर सुरक्षा हेतु टी गार्ड लगाये गोपेश्वर गांव के बुजुर्ग कुलानंद भट्ट जी शंभू प्रसाद तिवारी जी के दिशा निर्देशन में लगाए. समिति के व्यवस्थापक सुधीर तिवारी जी ने बताया की पेड़ लगाना ही जरूरी नही उनकी सुरक्षा भी जरूरी हे .इस अवसर पर . शिव मंगल सिंह . समाजसेवी चंडी प्रसाद तिवाड़ी. वीरेंद्र असवाल दिपक भट्ट .शिवम सचिव मीना तिवाड़ी. बालकवि कार्तिक तिवाड़ी. दिव्यांशु आदि सभी ने मिलकर पौधों पर ट्री गार्ड लगाये.