Home सोशल iPhone 11 की भारत में शुरू हुई मैन्युफैक्चरिंग, सस्ते हो जाएंगे Apple...

iPhone 11 की भारत में शुरू हुई मैन्युफैक्चरिंग, सस्ते हो जाएंगे Apple के फोन..

187
0

Apple ने मई 2017 में सबसे पहली घरेलू मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी और उस वक्त iPhone SE का निर्माण किया था..

नई दिल्ली : प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने भारत में iPhone 11 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। iPhone 11 स्मार्टफोन को चेन्नई स्थित Foxconn प्लांट में बनाया जाएगा। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी। iPhone के भारत में निर्माण से फोन की लागत में कमी आएगी। साथ ही कंपनी इंपोर्ट ड्यूटी के तौर पर सरकार को मिलने वाले 22 फीसदी टैक्स को बचा सकेगी। इसके चलते आने वाले दिनों में iPhone 11 की कीमत में कमी की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि हाल ही में apple ने भारत में iPhone XR की असेंबलिंग लाइन को भारत में शुरू किया था। इसके 9 माह बाद ही कंपनी ने iphone 11 की मैन्युफैक्चरिंग लाइन को भारत में शुरू कर दिया है। भारत में Apple कंपनी के सप्लायर्स के तौर पर Foxconn, Wistron और Pegatron जैसी कंपनियां काम करती हैं। यह कंपनियां iphone मॉडल की सप्लाई करती हैं। इन कंपनियों की तरफ से भारत में फोन निर्माण की दिशा में काफी निवेश किया गया है। Foxconn कंपनी iPhone की लीडिंग सप्लायर्स है, जिसने इस माह के शुरुआत में भारत में करीब 1 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया है। Foxconn के बाद दूसरी बड़ी iPhone सप्लायर्स कंपनी Pegatron ने भी भारत में निवेश का दावा किया है।

Apple ने मई 2017 में सबसे पहली घरेलू मैन्युफैक्चरिंग शुरू कि थी और उस वक्त iPhone SE का निर्माण किया था। यह पूरा प्रासेस बैंग्लोर में हुआ था और उस वक्त भी iPhone SE की स्पलायर्स कंपनी Wistron थी। इसके बाद पिछले साल अक्टूबर में Apple ने iPhone XR की लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। साथ ही अब ऐसी संभावना है कि कंपनी जल्द मेड इन इंडिया स्मार्टफोन पर काम शुरू कर सकती है। Apple iPhone 11 की भारत में मैन्युफैक्चरिंग को पीयूष गोयल ने मेक इन इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम करार दिया है।