Home उत्तराखंड वन पंचायतों को सशक्त करने को जल्द जमीनी योजनाएं शुरु करने जा...

वन पंचायतों को सशक्त करने को जल्द जमीनी योजनाएं शुरु करने जा रही राज्य सरकार

32
0

टंगासा ग्राम पंचायत में पौधरोधण के दौरान बोले वन पंचायत सलाहकार परिषद के अध्यक्ष

गोपेश्वर: हरेला पखवाड़े के तहत शुक्रवार को अलकनंदा वन प्रभाग व वन पंचायत टंगास की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वन पंचायत सलाहकार परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने किया। जिसके पश्चात यहां ग्रामीणों की ओर वन पंचायत भूमि पर 50 फलदार व चारा प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।

ग्राम पंचायत टंगसा में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभा में वन पंचायत सलाहकार परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार की ओर से वन पंचायतों को सशक्त बनाने के लिये जमीनी योजना तैयार की जा रही है। कहा कि वनाग्नि की रोकथाम के लिये वन विभाग ग्रामीण महिलाओं से पिरुल एकत्र करवा 3 रुपये प्रति किलो खरीद की भी योजना बनाई गई है। इस दौरान उन्होनें ग्रामीणों को सराकर की योजनाओं की जानकारी देते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने का भी आह्वान किया। इस दौरान ग्रामवासियों ने वन पंचायत सलाहकार परिषद के अध्यक्ष के सम्मुख गांव में चिपको नेता चक्रधर तिवारी स्मृति वन बनाने, जीआईसी टंगसा में खेल मैदान निर्माण व वन पंचायत में चीड व लैंटाना उन्मूलन व चारा विकास के लिये धनराशि उपलब्ध कराने की मांग उठाई। इस पूर्व गोपेश्वर में वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से वार्ता भी की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल, ग्राम प्रधान वंदना देवी, वन पंचायत सरपंच भरत सिंह, विक्रम बर्त्वाल, डीएफओ अमित कंवर, आशुतोष सिंह सर्वेश दुबे, पूनम बर्तवाल, दिलबर सिंह बिष्ट, हर्षवर्धन मैठाणी, मोहन सिंह नेगी, चन्द्रकला तिवारी, सुधा बिष्ट और कलावती पाठक आदि मौजूद थे।