Home उत्तराखंड घाट ब्लॉक मोख मल्ला गांव को सड़क से जोड़ने की स्वीकृति प्रदान

घाट ब्लॉक मोख मल्ला गांव को सड़क से जोड़ने की स्वीकृति प्रदान

27
0

घाट ब्लॉक मोख मल्ला गांव को सड़क से जोड़ने के लिये भले ही शासन की ओर से 8 वर्ष पूर्व धुर्मा-मोख मल्ला सड़क की स्वीकृति प्रदान की गई। लेकिन सरकारी मशीनरी की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते वर्तमान तक गांव सड़क से नहीं जुड़ सका है। हालांकि सड़क निर्माण की जिम्मेदारी आठ वर्षों में लोनिवि से पीएमजीएसवाई और वर्तमान में एनपीसीसी को सौंप दी गई है। ऐसे में अब ग्रामीणों की ओर से सड़क निर्माण की मांग पर आंदोलन शुरु कर दिया गया है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण शुरु न होने पर आमरण अनशन शुरु करने की चेतावनी दी है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य शोवन सिंह व ग्राम प्रधान राजेश तिवारी का कहना है कि मोख मल्ला गांव को यातयात से जोड़ने के लिये वर्ष 2011 में 5 किमी धुर्मा-मोखमल्ला सड़क को शासन की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई। जिसका जिम्मा तत्समय लोनिवि कर्णप्रयाग को सौंपा गया। लेकिन लम्बे समय तक सड़क निर्माण न होने के चलते शासन द्वारा सड़क को पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग को हस्तांतरित कर दिया गया। लेकिन वर्तमान तक भी यहां सड़क निर्माण कार्य शुरु न होने से ग्रामीण पैदल आवाजाही कर अपने गंतव्य तक जा रहे हैं। इधर, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों द्वारा सड़क के एनबीसीसी को हस्तांतरण की बात कह कर पल्ला झाडा जा रहा है।