Home उत्तराखंड पत्नी के हत्यारोपी को पुलिस ने चंद घण्टो में किया गिरफ्तार

पत्नी के हत्यारोपी को पुलिस ने चंद घण्टो में किया गिरफ्तार

27
0

*जनपद चमोली पुलिस*

*पत्नी के हत्यारोपी को जोशीमठ पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार*

कल दिनाँक 10/06/2021 को वादी *श्री अभिषेक कुमार* द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर आकर तहरीर दी गई की मेरे सौतेले पिता *अमित कुमार पुत्र प्रकाश लाल* द्वारा अपने परिजनों के साथ मिलकर मेरी माता *श्रीमती सरिता देवी* की हत्या कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
उक्त प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली *श यशवंत सिंह चौहान द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया,तथा क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर* के पर्यवेक्षण में दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर *मुकदमा अपराध संख्या 66/21 धारा 302/201 आईपीसी बनाम अमित कुमार* पंजीकृत कर विवेचना *एस.एस.आई. श्री हेमकांत सेमवाल* के सुपुर्द की गई।
अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई और कुशल सुरागरसी-पतारसी से गठित टीम द्वारा अभियुक्त नामजद अभियुक्त अमित कुमार पुत्र प्रकाश लाल उर्फ ओमप्रकाश को दिनांक कल 10/06/21 को ही समय 20:10 बजे स्थान हेलंग से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।