Home उत्तराखंड चमोली जनपद में 42989 प्रवासी देश विदेश से अपने घर पहुंचे

चमोली जनपद में 42989 प्रवासी देश विदेश से अपने घर पहुंचे

46
0
कोरान महामारी में बाहरी प्रदेशों से गांव लौटते लोग

कोरोना संकट के चलते प्रवासियों की घर वापसी जारी है। विगत 3 मई से अब तक के आंकडो पर नजर डाले तो

कोरान महामारी में बाहरी प्रदेशों से गांव लौटते लोग

है। चमोली में अब तक यूपी से 3057, गुजरात से 504, राजस्थान से 1029, मध्यप्रदेश से 154, हिमांचल से 314, दिल्ली से 4517, पंजाब से 1112, हरियाणा से 3070, महाराष्ट्र से 1065, आन्ध्र प्रदेश से 188, दमनदीप से 26, जम्बू कश्मीर से 137, गोवा से 198, दादार एण्ड नगर हवेली से 159, तमिलनाडू से 53, पश्चिम बंगाल  से 40, बिहार से 111, कर्नाटका से 182, तेलंगाना से 29, अरूणाचंल प्रदेश से 21, केरला से 52, छत्तीसगढ से 8, अंडमान निकोबार से 14, झारखंड से 19, असाम से 60, लद्दाख से 5, नागालैंड से 8, मणीपुर से 4, मालद्वीप से 2, सिक्किम से 4, दुबई से 2, कुवैत से 6, यूएई से 1, यूनाइटेड अरब से 1, थाइलैंड से 2, वियतनाम व इंडोनेशिया से एक-एक प्रवासी घर लौटे है। इसके अलावा उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं अन्य जनपदों से 26833 प्रवासी अपने घर पहुॅचे।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल जाॅच के साथ साथ उनका डाटाबेस भी तैयार किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा प्रवासियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और उनको अपने घर पर ही स्वरोजगार से जोड़ने का अभियान चलाया गया है। इस योजना के तहत 150 तरह के कार्य किए जा सकते है। जिन क्षेत्रों में लोग कार्य करना चाहते है लगभग सभी प्रकार के कार्य इस योजना के अन्तर्गत आच्छादित है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के माध्यम से भी प्रवासियों को स्वरोजगारपरक योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।