वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास विकास योजनाओं में चमोली जिले के 46 पात्र लाभार्थियों 4 करोड़ए 16 लाखए 30 हजार के ऋण स्वीकृत किये गये हैं। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति ने वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद में 10 लाभार्थियों को 64ण्51 लाखए गैर वाहन मद में 9 लाभार्थियों को होटलए मोटलए फास्टफूड सेन्टरए वर्कशॉप आदि के संचालन हेतु 48ण्69 लाख तथा होम स्टे निर्माण के लिये 27 लाभार्थियों को 3ण्03 करोड़ के ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020.21 के लिए शासन से जिला पर्यटन कार्यालय को गैर वाहन मद में 14 एवं वाहन मद में 13 सहित कुल 27 का लक्ष्य मिला है। बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद व होटलध्मोटलए फास्टफूड सेन्टरए वर्कशॉप आदि हेतु 33 प्रतिशत तथा वाहन मद में व्यावसायिक वाहन खरीद के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण स्वीकृत दिया जाता है।