Home उत्तराखंड चमोली में किस अधिकारी के खिलाप उठ रही एसआईटी जांच की ...

चमोली में किस अधिकारी के खिलाप उठ रही एसआईटी जांच की मांग, क्या है मामला ?

30
0

चमोलीः सिंचाई खण्ड थराली में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति के साथ विगत तीन वर्षों में हुए निर्माण कार्यों की एसआईटी जांच की मांग को लेकर जनपद के सीमांत क्षेत्र थराली से एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की।
ज्ञापन के माध्यम में से अवगत करवाते हुए गंभीर आरोप लगाये, उन्होने कहा कि सिंचाई खण्ड थराली के प्रभारी अधिशासी अभियंता राजकुमार चौधरी के खिलाप लम्बे समय से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में नाराजगी देख्ने को मिल रही है मामले में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधयों ने कई बार सिंचाई मंत्री को भी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए पत्राचार किया लेकिन वर्तमान समय तक भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पद का दुरूपयोग करने वाले प्रभारी अभियंता पर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का संरक्षण है जिसके चलते विगत 10 वर्षो से एक ही खण्ड में तैनीती है, उन्होने आरोप लगाया कि अभियंता द्वारा कुछ सत्ताधारी लोगों को अवैध रूप से करोडों के अनुबन्ध बनाकर पद का दुरूपयोग करते हुए लाभ पहुंचाया जा रहा है जिसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है, उन्होने मांग की सिंचाई खण्ड थराली में तत्काल स्थाई अभियंता की नियुक्ति की जाय, विगत तीन वर्षो में हुई निर्माण कार्यों की एसआइटी जांच हो ताकि इस तरह के भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर लगाम लग सके।
इस दौरान पुष्कर फस्वार्ण अध्यक्ष ठेकेदार संघ, महावीर बिष्ट संरक्षक, गंगा सिंह बिष्ट, किशोर घुनियाल, केदार दत्त कुनियाल, हरिकृष्ण पाण्डे, बलवंत सिंह, हरेन्द्र कोटेडी, देवराज रावत, लखन रावत आदि मौजूद रहे। प्रभारी अधिशासी अभियंता राजकुमार चौधरी से मामले में बात करने की कोशिश की गई लेकिन मोबाइल फोन नही उठाया गया जिससे मामले में उनका पक्ष नहीं आ पाया।