बंड भूमियाल मंदिर के गर्भगृह का होगा भव्य निर्माण।
—–
सहभागिता के जरिये पौराणिक बंड भूमियाल मंदिर के गर्भगृह का जीर्णोद्धार करेंगे बंड पट्टी के ग्रामीण
भव्य रूप में बनेगा गर्भगृह
पीपलकोटी।
दशोली ब्लाॅक के बंड पट्टी के पौराणिक बंडभूमियाल मंदिर के गर्भगृह को भव्य रूप में बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। बंड मंदिर समिति की रविवार को गडोरा में आहूत बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की बंड भूमियाल मंदिर के प्राचीन गर्भगृह को भव्य रूप में बनाया जायेगा। जबकि मंदिर परिसर में मौजूद हवनकुंड का जीर्णोद्धार किया जायेगा।
