रविवार को प्रेस क्लब चमोली की ओर से नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक डाॅ. योगेश धस्माना की सेवानिवृति से पूर्व प्रेस क्लब चमोली ने धस्माना को किया सम्मानित। वहीं अतिरिक्त सूचना अधिकारी रवेंद्र सिंह नेगी को कोरोना संक्रमण के दौरान किये बेहतर कार्य व समन्वय स्थापित करने के लिए सम्मानित किया गया।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पत्रकार रजपाल बिष्ट ने कहा कि सरकारी सेवा में आने वाला हर व्यक्ति एक दिन सेवानिवृत्त होता है लेकिन अपने सेवा काल में लोगों के दिलों को जो छू जाए वहीं सही मायने में जन सेवक कहलाता है और डाॅ. धस्माना का जिला मुख्यालय गोपेश्वर में 22 वर्षों का कार्यकाल बेहतरीन रहा है। उनकी जो आभा जनता के बीच बनी थी उसे भुलाया नहीं जा सकता है।
वहीं अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी जो कि हाल में प्रमोशन के बाद इस पद पर काबिज हुए है उनका कार्य करने का तरीका सभी को अपनी ओर आर्कषित करता है। कहा कि कम उम्र में इस उंचाई को छूना और कार्य के प्रति सम्पर्ण का जो भाव अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के अंदर है उसे पत्रकारिता के पेशे में नये आये युवाओं को सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र रावत, डाॅ. योगेश धस्माना, शेखर रावत, ओम प्रकाश भट्ट, क्रांति भट्ट, प्रमोद सेमवाल, सुरेंद्र रावत, केके सेमवाल, विनोद रावत, संदीप आर्यन, जगदीश पोखरियाल, सुरेंद्र गडिया, अशोक सेमवाल, पुष्कर चैधरी आदि ने अपने विचार रखे।