अध्यक्ष ने लगाये आरोप
गोपेश्वर चमोली जिला मुख्यालय की नगर पािलका चमोली गोपेश्वर के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल ने जनता से जुडी मूल भूत सुविधआों के लिए कई विभागों पर अनदेखी और लापरवाही के आरोप लगाया, रविवार को नगर से संबन्धित आम जनसमस्याओं को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जलसंस्थान द्वारा नगर को जो पेयजल वितरण किया जा रहा है वह नालियों में पाइप डालकर किया जा रहा है कई जगहों पर पाइप खुले हैं जो और नगरपालिका द्वारा निर्मित पैदल संपर्क मार्गों पर पाइप बिछाये गये हैं जो कि आम लोगों के लिए जोखिम भरे बने हुए हैं इसको लेकर कई बार जलसंस्थान को लिखित और मौखिक रूप से बाताया भी जा चुका है लेकिन जलसंस्थान जन समस्याओं को लेकिर लापरवाही कर रहा है।
वहीं अध्यक्ष ने नगर में कानून व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाये उन्होंने कहा कि शहर में एक महिला लापता है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया वहीं संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्याएं हो रहीं उसका भी खुलासा नहीं हो पा रहा है।
इस अवसर पर प्रमोद बिष्ट नगर अध्यक्ष कांगेस, मन्नू नेगी, संदीप भण्डारी, आनंद सिंह पंवार, योगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे