Home उत्तराखंड फायर लाइन कट सिस्टम से आग को जंगलों तक पहुंचने से रोकने...

फायर लाइन कट सिस्टम से आग को जंगलों तक पहुंचने से रोकने के प्रयास

30
0

चमोलीः वन विभाग की टीम द्वारा फायर सीजन के दौरान संवेदनशील जगहों पर आग से सुरक्षा के लिए फायर लाइन कटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है। रविवार को देवर खडोरा मंडल और गोपेश्वर पोखरी मार्ग के साथ जिले के सभी जगहों पर वन विभाग की टीमें तैनात रहीं वहीं आवासीय भवनों और सडक के समीप लगेन वाली आग के लिए फायर सर्विस की टीम भी लगातार मुस्तैदी से तैनात हैं। रेंज अधिकरी आरती मैठाणी ने बताया कि सामाजिक संगठनों और महिला मंगलदलों और युवक मंगल दलों के साथ सरपंच, ग्राम प्रधान सभी आग को बुझाने की इस मुहिम में लगे हुए है जिसके चलते सूचनाओं का आदान प्रदान समय पर हो पा रहा है और टीम को आग को काबू पाने मंे सफलता भी मिल पा रही हैं उन्होंने सभी से अपील की है कि जिनके आस पास भी आग की घटनाएं नजर आ रही है तो आम जनमानस विभाग को सूचित करने के साथ अपनी सहभागिता भी दें ताकि जंगलों व वन्यजीवों को बचाकर अपने पर्यावरण केा सुरक्षित रखा जा सके।