Home उत्तराखंड कहां कहां है सडकें बंद

कहां कहां है सडकें बंद

28
0

चमोलीः जिले में लगातार बारिस का कहर जारी है। देर रात हुई भारी बारिस के चलते बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग पागलनाला,कुहेड, सोनला में बंद हो गया। बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग पर चारधाम परियोजना के चैडीकरण का कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। एक तरफ बारिस दूसरी तरफ सडक पर लगातार मलबा आना लोगों के लिए चुनौती बना हुआ है। वहीं गोपेश्वर-चोपता मार्ग, गोपेश्वर पोखरी मार्ग हापला के पास बंद हैं इन मुख्य मार्गो के साथ जिले भर में ग्रामीण क्षेत्रों को जोडने वाली सडकों की अगर बात करें तो दो दर्जन से अधिक ऐसी सडके हैं जो दो ह्फतों से सुचारू नहीं हो पाई जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

 


स्थानीय निवास कुंवर कण्डेरी का कहना है कि घाट नन्दप्रयाग मार्ग पर लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं और राष्टीय राजमार्ग पर सोनला के पास एनएच की मशीनों द्वारा सडक खोलने का कार्य शुरू कर लिया गया है।