क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन से बूंद भर पानी नही आया पर बिल थमा दिया
ग्रामीणों ने पेयजल बिलों को माफ करने और पेयजल लाइन को ठीक करने की मांग
गोपेश्वर: छिनका और गस पास के ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिये परेशान है । ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष अक्टूबर से गांव की पेयजल योजना क्षतिग्रस्त पड़ी है । ग्रामीणों को पेय जल लाइन से बूंद भर पानी नहीं मिला । और ग्रामीणों को पानी के बिल थमा दिये गये हैं। ग्रामीणों का कहना है पेयजल योजना से पानी न मिलने के कारण वे एक साल से प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ले रहे हैं । और जल संस्थान बिना पानी दिये पानी का बिल थमा रहा है । ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक करने और पानी के बिल माफ करने की मांग करते हुये जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया ।
गुरूवार का छिनका के ग्रामीण रोशन गुसाईए गजेंद्र प्रसादए यशवंत सिंहए राणजीत सिंहए प्रशांत सतीए केदार सिंहए उपेंद्र सिंहए आयुष सतीए प्रदीप चैधरी प्रकाश सिंह यशवंत सिंहए मनोज पाल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी इस समस्या से अवगत कराया
बोले ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि डुंग्री नौरी मोटर मार्ग निर्माण से पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी। और मुख्य स्रोत का टैंक भी क्षतिग्रस्त हो गया था। विभाग को पेयजल योजना को ठीक करने को कहा गया । उसने पानी तो नहीं पहुंचाया पर बिल थमा दिया ।