Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री पहुचे एतिहासिक दुर्मिताल, भावुक हुए गजेन्द्र

मुख्यमंत्री पहुचे एतिहासिक दुर्मिताल, भावुक हुए गजेन्द्र

32
0


चमोलीः सूबे के मुखिया एतिहासिक दुर्मिताल पहुंचे, इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों के आभार और सत्कार से मुख्यमंत्री गदद हो बैठे, सत्तर के दशक में जहंा हम लोग विकास की सोच नहीं सकते थे तब दशोली ब्लाॅक के दुर्मि क्षेत्र में नावें चलती थी सहासिक पर्यटन होता था, टेलीफोन की लाइन थी और अतिथि ग्रह था, लेकिन बेलाकुची बाड के बाद दुर्मिताल मलबे ढेर में तब्दील हो गया, इसके बाद 2014-15 में तत्कालीन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इस क्षेत्र में आये थे लेकिन तकनीकी कारण बताते हुए इस क्षेत्र पर गंभीरता नहीं दिखाई गई और स्थिति फिर जस की तस हो गयी, 2019-20 में स्थानीय युवओं ने मोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में इस दुर्मिताल के पुर्ननिर्माण को लेकन शोसियल मीडिया के माध्यम से आवाज उठायी और

स्थानीय विधायक भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, अध्यक्ष काॅपरेटिव बैक गजेन्द्र रावत ने युवाओं के जोश को देखते हुए इस विषय को मुख्यमंत्र के सामने रखा, जिसके बाद मुख्यमेत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 9नवम्बर 2020 को गैरसेंण में दुर्मिताल के पुर्ननिर्माण की घोषण कर दी जिसके बाद पूरे क्षेत्र में एक उमीद की किरण जग गई, दुर्मिताल के साथ युवाओं के लिए रोजगार और क्षेत्र केविकास के लिए सपने देखने शुरू हो गये,
मुख्यमंत्री की घोषणा और दुर्मिताल को लेकर ंगंभीरता दिखाने के लिए निजमूला घाटी के 11गांवों के लोग हजारों की संख्या में दुर्मिताल पहुंचे जहंा पर हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री पहुंचे हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों की आंखों में उमीद की किरण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने भी दुर्मिताल के लिए हर संभव करने का आश्वासन दिया ।
पहली बार मुख्यमंत्री के क्षेत्र में पहुंचने पर पूर्वजिला पंचायत सदस्य और वर्तमान काॅपरेटिव संग के अघ्यक्ष गजेन्द्र रावत भावुक हो उठे और मंच में संबोधित करते हुए फफक फफक कर रो पडे उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सपना देखा मुख्यमंत्री कभी उनके क्षेत्र में आयेंगे ऐसा केवल सपने देखते थे लेकिन आज मुख्यमंत्री साक्षात रूप में दुर्मिताल पहुंचे हैं इसके लिए आभार व्यक्त किया,


त्रिेवेंद्र रावत पहले एक मात्र ऐसे मुख्मंत्री हैं जो इस क्षेत्र में पहुंचे इस दौरान मुख्यमत्री की सबसे बडी खास बात ये रही कि सीमान्त क्षेत्र और ग्रामीण परिवेश केा देखते हुए उन्होंने अपना पूरा भाषण गढवाली में दिया जिससे लोगों ने मुख्यमंत्री की इस बात को लेकर भी सराहना की,
कि इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भटट, कोपरेटिव बेंक अध्यक्ष गजेन्द्र रावत मोहन सिंह नेगी, सुंदर फस्वार्ण, भगत सिंह, जिलापंचायत सदस्य दीपा देवी, मंजू देवी, जीतेन्द्र कठैत, महेन्द्र सिंह, मनवर सिंह, राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत के साथ समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।